पीजीडीसीए और डीसीए कोर्स में अंतर - पूरी जानकारी सहित

दोस्तो आज के इस लेख में हम आपको पीजीडीसीए और डीसीए कोर्स क्या है और पीजीडीसीए और डीसीए कोर्स में अंतर क्या होता हैं और इन कोर्सों में से सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है। दोस्तो यदि आप PGDCA और DCA कोर्स करना चाहते हैं तो आपके मन में यह सोच तो जरूर आती होगी की इस कोर्स में से सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है इस लिए दोस्तो आज के इस लेख में आपको पीजीडीसीए और डीसीए कोर्स में अंतर क्या होता है यह भी जानने को मिलेगा। दोस्तो आपको बता दें कि PGDCA कोर्स का मतलब Post Graduate Diploma in Computer Application तथा DCA कोर्स का मतलब Diploma in Computer Application होता हैं।

पीजीडीसीए और डीसीए कोर्स में अंतर

इस लिए दोस्तो आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें। जिससे की आपको PGDCA और DCA कोर्स के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो सके। दोस्तो यदि आप इस कोर्स को कर लेते है तो आपको किसी भी प्रकार की टेक्नोलॉजी से संबधित कंपनी में आपको जॉब पाने में आसानी हो जाती हैं।

PGDCA कोर्स क्या है - (What is PGDCA Course in Hindi)

दोस्तों पीजीडीसीए कोर्स को जानने से पहले यह जान लेते हैं कि पीजीडीसीए का फुल फॉर्म क्या होता है। PGDCA का फुल फॉर्म Post Graduate Diploma in Computer Application होता हैं। PGDCA कोर्स एक ऐसा कोर्स होता हैं जिसे आप Graduation के बाद कर सकते है। यह कोर्स एक साल का पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा कोर्स होता हैं जिनमे दो सेमेस्टर होते है। 

दोस्तो PGDCA कोर्स को आप किसी भी स्ट्रीम यानी B.A, B.Sc, B.COM, B.Ca, B.Tech या किसी भी ग्रेजुएशन प्रोग्राम के बाद कर सकते हैं। PGDCA एक ऐसा कंप्यूटर कोर्स होता है जिसमे आपको कंप्यूटर से संबंधित Academic और Practical के बेस पर कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के बारे पढ़ाया और सिखाया जाता हैं। 

इस कोर्स को करने के बाद Students अपनी स्किल को Next लेवल तक बढ़ा सकता है। PGDCA कोर्स उन सभी छात्रों के लिए बनाया गया है जो कंप्यूटर के क्षेत्र में ज्यादा रुचि रखते हैं।

पीजीडीसीए कोर्स की योग्यता क्या है :

दोस्तों आपको जानकारी के लिए बता दें की PGDCA कोर्स करने के लिए न्यूनतम योग्यता तय की गई है। इस डिप्लोमा कोर्स को करने के लिए आप 10वी और 12वी पास होने के साथ-साथ आपका किसी भी फील्ड से 3 साल का ग्रेजुएशन कंप्लीट होना चाहिए। दोस्तो यदि आप भी ग्रेजुएशन करने के बाद कंप्यूटर के क्षेत्र में बेहतर नौकरी की तलाश में है तो आपके लिए PGDCA कोर्स एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं। 

दोस्तो इस डिप्लोमा कोर्स को करने के लिए यदि आयु को बात करे तो ये निर्धारित नहीं की जाती हैं। इस डिप्लोमा कोर्स को करने के लिए केवल आपका Graduation complete होना चाहिए। यदि आपका ग्रेजुएशन कंप्लीट नही है तो आप इस कोर्स को नही कर सकते है। 

PGDCA कोर्स का सिलेबस :

दोस्तो यदि आप PGDCA कोर्स करने के लिए इच्छुक है तो आपको पीजीडीसीए कोर्स के सिलेबस के बारे में जान लेना चाहिए। ध्यान रहे सभी विश्व विद्यालय में पीजीडीसीए की कुछ सब्जेक्ट भिन्न भिन्न हो सकती है और जबकि कुछ समान होती है। ज्यादातर विद्यालय में PGDCA कोर्स का सिलेबस समान होता हैं।

दोस्तो आपको बता दें की PGDCA कोर्स एक साल का होता हैं यदि आप इस डिप्लोमा कोर्स को करते हैं तो इसमें आपको 6-6 महीने के दो सेमेस्टर अटेम्प्ट करने पड़ते है। इस कोर्स में आपको कंप्यूटर से जुड़ी Basic जानकारी के साथ - साथ Advance लेवल तक की जानकारी दी जाती हैं।

दोस्तो यदि आप PGDCA कोर्स में एडमिशन लेते है तो आपको किन - किन सब्जेक्ट को पढ़ाया जाता हैं। इसके बारे में नीचे बताया गया है।

  • Computer Fundamentals 
  • Computer Oprating Systam
  • Database Management
  • Communication & Soft Skill
  • C Programming
  • C++ Programming
  • Java
  • Internet
  • Scripting  Language
  • Computer Organization & Architecture
  • ICT Tool & Progect 
  • Hindi & English Typing 

पीजीडीसीए कोर्स करने के फायदे :

  • दोस्तो यदि आप PGDCA कोर्स करने के इच्छुक है तो आप पीजीडीसीए कोर्स करने के बाद आप कंप्यूटर के टीचर भी बन सकते है।
  • पीजीडीसीए कोर्स करने के बाद आपको कंप्यूटर के बारे बेसिक से लेकर एडवांस तक जानकारी हो जाती हैं और आपको यह एक्सपर्ट बनने में काफी मदद करता है। 
  • पीजीडीसीए कोर्स को करने के बाद आप खुद का कंप्यूटर क्लास, कंप्यूटर कोचिंग या आप खुद कंप्यूटर टीचर के तौर पर काम कर सकते है। 

डीसीए कोर्स क्या होता हैं - (What is DCA Course in Hindi)

अक्सर स्टूडेंट के मन में यह सवाल बना रहता है कि 12वीं के बाद क्या किया जाए। आजकल के समय में कंप्यूटर का यूज हर एक क्षेत्र में बढ़ता ही जा रहा है। यदि आप भी कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। आज के लेख में PGDCA और DCA कोर्स में अंतर क्या है और इसमें से कौन सा कोर्स करे यह भी बताऊंगा। 

दोस्तो डीसीए कोर्स के बारे में जानने से पहले इसका फुल फॉर्म क्या हैं यह जान लेते है। तो DCA का फुल फॉर्म Diploma in Computer Application होता हैं। डीसीए कोर्स एक कंप्यूटर कोर्स होता है जो की डिप्लोमा कोर्स के अंतर्गत आता है। जिन छात्रों को कंप्यूटर के बारे में जानने की ज्यादा रुचि रखते हैं और कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं उनके लिए DCA कोर्स एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं। 

DCA कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स एक साल का कंप्यूटर कोर्स होता हैं। लेकिन कही - कही स्टूट्यूड में 3 महीने या 6 महीने का यह कोर्स होता हैं। लेकिन आप यदि DCA कोर्स को एक साल में करेंगे तो ही यह आपके लिए बेहतर साबित होगा।

डीसीए कोर्स की योग्यता क्या है :

DCA एक कंप्यूटर कोर्स होता है जो कि एक डिप्लोमा कोर्स के अंतर्गत आता है। डीसीए कोर्स एक ऐसा कोर्स होता है जिसे आप 10वी के बाद और 12वी के बाद भी कर सकते हैं। DCA कोर्स को करने के लिए ज्यादातर एस्टीट्यूड में Marks की  Requirement नही रखते हैं। परंतु यदि आप किसी भी इंस्टीट्यूट में DCA कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं। तो 12वी में आपके 45 से 50% Marks होने चाहिए। जिससे की आपको आसानी से DCA कोर्स करने के लिए अच्छे इंस्टीट्यूट में एडमिशन मिल सके।

DCA कोर्स का सिलेबस क्या है :

दोस्तो यदि आप DCA कंप्यूटर कोर्स को करने के लिए ज्यादा इच्छुक तो आपको जान लेना चाहिए की DCA कंप्यूटर कोर्स के अंदर आपको क्या क्या सिखाया जाता हैं। 

  • Fundamentals of Computer
  • Operating System
  • Notepad
  • Wordpad
  • Paint
  • Microsoft Office
  • MS-Word
  • MS-Excel
  • MS-PowerPoint 
  • MS-Access 
  • Internet
  • Tally Prime
  • Windows Media Player
  • Hindi & English to Typing 

डीसीए कोर्स करने के फायदे क्या है - (

  • दोस्तो DCA कोर्स को करने के लिए आपको केवल 12वी पास होना चाहिए। जबकि दूसरे कंप्यूटर कोर्स करने के लिए प्रॉपर क्विलिफिकसन मांगा जाता हैं।
  • दोस्तो यदि आप डीसीए कोर्स को कर लेते है तो आप कंप्यूटर की फील्ड में एक्सपर्ट भी बन जाते हैं और साथ ही आपको कंप्यूटर चलाना अच्छी तरह से आ जाता हैं।
  • डीसीए एक ऐसा कंप्यूटर होता हैं जिसे करने के बाद आपको कंप्यूटर के बारे में बहुत ही अच्छी जानकारी प्राप्त हो जाती हैं और इस कोर्स को करने के बाद आपके जॉब पाने के चांस बढ़ जाते है।
  • डीसीए कोर्स की फीस पीजीडीसीए कोर्स की तुलना में काफी कम होती है। जिसकी वजह से आप डीसीए कोर्स को कर सकते है।

पीजीडीसीए और डीसीए कोर्स में अंतर - (Difference Between PGDCA and DCA in Hindi)

PGDCA कंप्यूटर कोर्स  DCA कंप्यूटर कोर्स 
दोस्तो आपको बता दे की आप PGDCA कोर्स को ग्रेजुएशन करने के बाद कर सकते है। दोस्तो आपको बता दें कि DCA कोर्स को आप 12वी के बाद कर सकते हैं।
PGDCA कंप्यूटर कोर्स एक डिप्लोमा कंप्यूटर कोर्स होता है। DCA कंप्यूटर कोर्स भी एक डिप्लोमा कंप्यूटर कोर्स होता हैं।
PGDCA डिप्लोमा कंप्यूटर कोर्स एक साल का कंप्यूटर कोर्स होता है। वहीं DCA डिप्लोमा कंप्यूटर कोर्स भी एक साल का कंप्यूटर कोर्स होता है।
PGDCA कंप्यूटर कोर्स का पूरा नाम "Post Graduate Diploma in Computer Application" होता है। DCA कंप्यूटर कोर्स का पूरा नाम "Diploma Computer in Application" होता हैं।

DCA और PGDCA में सबसे अच्छा कौन है :

दोस्तों आपको बता दें कि यदि आप कोई भी डिप्लोमा कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं तो आपके मन में सबसे पहले यह डाउट आता है कि कौन सा डिप्लोमा कोर्स करना चाहिए। दोस्तो यदि आप DCA या PGDCA कंप्यूटर कोर्स करने की सोच रहे हैं तो आपको जान लेना चाहिए कि इसमें से सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है। 
तो दोस्तो आपको बता दें कि DCA कंप्यूटर कोर्स को करने के बाद आपको किसी भी कंपनी में जॉब पाने के पात्र हो जाते है लेकिन PGDCA कोर्स को करने के बाद आप उस एरिया यानी क्षेत्र के पेशेवर बन सकते हैं। इस लिए दोस्तो आपको बता दें कि PGDCA कोर्स DCA कंप्यूटर कोर्स से बेहतर साबित होता है। लेकिन आप अपनी इच्छानुसार कोई भी कंप्यूटर कोर्स को कर सकते है।


निष्कर्ष - (Cunclusion) :

दोस्तो आज के लेख में हमने यह सीखा है की DCA और PGDCA कंप्यूटर कोर्स में क्या अंतर होता है। दोस्तो यदि आपको DCA और PGDCA कोर्स में कोई भी संदेह है तो आप Comment करके पूछ सकते है। यदि आप कंप्यूटर से संबधित कोई भी मुझे सलाह देना चाहते हैं तो आप कमेंट जरुर करें। मैं आपके कॉमेंट की जवाब देने की पूरी कोशिश करूंगा। 

दोस्तो मुझे पूरी आशा है कि आपको DCA और PGDCA कोर्स से संबधित दी गई जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। यदि आपको जानकारी पसंद आई हो तो इसे आप अपने दोस्तो वा रिश्तेदारों के पास शेयर करना बिल्कुल भी ना भूलें।

डीसीए और पीजीडीसीए से संबधित FAQ's :

Quest.1डीसीए करने के बाद क्या कौन सी जॉब मिलती है?

Ans.दोस्तो आपको बता दें कि यदि आपने DCA कंप्यूटर कोर्स को कर लिया है तो आपको वेब डिजाइनिंग, ग्राफिक्स डिजाइनिंग की जॉब मिल जाती हैं और यदि अपने पावर पॉइंट या एमएस एक्सेल को अच्छी तरह से सीख लिया है तो आपको इससे संबधित भी जॉब मिल सकती हैं।

Quest.2 डीसीए कोर्स की कितनी फीस होती हैं?

Ans.दोस्तों आपको बता दें DCA कोर्स की फीस 5 हजार से लेकर 20 हजार तक हो सकती है क्योंकि यह सेंटर पर ही निर्भर करता है। इस लिए आप जिस भी सेंटर में एडमिशन कराना चाहते हैं पहले आपको वहां से सारी जानकारियां प्राप्त कर लेनी है इसके बाद आप अपना एडमिशन करा सकते है।

Quest.3 PGDCA कौन सी डिग्री है?

Ans.दोस्तो आपको बता दें कि यदि आपने PGDCA एक  कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स होता है और इसे आपने यदि पूरा कर लिया है तो आप अपने क्षेत्र के पेशेवर भी बन सकते हैं। इसे आप किसी भी ग्रेजुएट के बाद कर सकते है।




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने