HTML से आप क्या समझते हैं विस्तार पूर्वक समझाइए - पूरी जानकारी हिंदी में

दोस्तो आपको बता दे की जब Internet की शुरुवात हुई थी तब एक Complete वेबसाइट HTML के द्वारा ही बनाई जाती थीं। लेकिन आज के समय में कई प्रकार की कंप्यूटर लैंग्वेज होने के कारण आसानी से Website वा Blog बना सकते है। दोस्तो अगर HTML की फीचर के बात करे तो HTML में क्लियर Santax होते है। दोस्तो यदि आप HTML5 का उपयोग करते है तो उसमे देखेंगे की नए फीचर एड हुए है जैसे - Date, Time, Calender, आदि। 

दोस्तो HTML एक ऐसी भाषा है जिसका उपयोग आज के समय में बहुत ही अधिक हो चुका है इस लिए दोस्तो यदि आप भी इस लैंग्वेज को सीखना चाहते हैं तो आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें। जिससे की आपको HTML संबधित कोई भी संदेह न हो।

HTML से आप क्या समझते हैं - (What is HTML in Hindi):

दोस्तों आपको सबसे पहले बता दें कि एचटीएमएल का पूराpp नाम Hyper Text Markup Language (हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज) होता हैं। एचटीएमएल एक मार्कअप लैंग्वेज है जिसका उपयोग वेब पेज को बनाने के लिए किया जाता है और इसके साथ ही इसका उपयोग वेब एप्लीकेशन बनाने के लिए भी किया जाता है।

दूसरे शब्दों में कहे तो "HTML एक कंप्यूटर भाषा है जिसका उपयोग वेबसाइट और एप्लीकेशन बनाने के लिए किया जाता है।" HTML एक बहुत ही सरल भाषा है जिसे हम बहुत ही कम समय में आसानी से सीख सकते हैं। एचटीएमएल वेब पेज के स्ट्रक्चर को परिभाषित (Describe) करता है। 

एचटीएमएल में बहुत सारे Tags होते हैं जिनका उपयोग करके हम अपने वेब पेज या वेब एप्लीकेशन को आसानी से Create कर सकते है। HTML वेब ब्राउज़र को यह बताता है कि वेब पेज में मौजूद Content को किस प्रकार दिखाना होता हैं। HTML में हम CSS का इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट को आकर्षक और सुंदर बना सकते हैं और इसमें हम Java स्क्रिप्ट का भी उपयोग कर सकते है।

HTML के कोड को लिखने के लिए किसी विशिष्ट सॉफ्टवेयर की आवश्कता नहीं होती हैं। इसके लिए हमे Web पेज और Web ब्राउजर की आवश्कता होती हैं जो की हमारे कंप्यूटर में पहले से ही मौजूद होते हैं।

HTML का अविष्कार किसने किया :

HTML को TIM BERNERS-LEE (टीम बर्नर्स ली) ने सन 1991 ई में Geneva में विकसित किया था। HTML का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है इस लिए यह सबसे प्रसिद्ध लैंग्वेज होती हैं। इस भाषा को एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज नहीं माना जा सकता है क्योंकि यह Dynamic Web Page को डिजाइन करने में सक्षम नहीं होती है। इसका उपयोग करके हम केवल Static Web Page को ही बना सकते है।

इस भाषा का उपयोग करके दो या दो से अधिक Web Page को आपस मे जोड़ा जा सकता हैं। HTML को Hyper Text और Markup Language को आपस मे मिलाकर बनाया गया है।

HTML का पूरा नाम क्या है-(What is Full Name of HTML in Hindi):

Hyper (हाइपर) :

Hyper शब्द का अर्थ हाइपरलिंक से है अर्थात इंटरनेट पर दस्तावेजों का कोई निर्धारित क्रम नही होता हैं। दोस्तो जब आप इंटरनेट पर कोई कार्य कर रहे होते है और आपको अपनी आवश्कता वाला कोई भी दस्तावेज देखना चाहते हैं तो आप सीधे वहां पर पहुंच सकते है यह कार्य Hyper के द्वारा ही होता है। क्योंकि Hyper अपने साथ किसी अन्य Text को जोड़े रखता है जिसे माउस क्लिक या टैप से दबाकर सक्रिय किया जा सकता हैं।

Text (टेक्स्ट) :

Text आपको यह बताता है की हम जिन फाइलों पर कार्य करते हैं उनमें केवल टेक्स्ट ही लिखा जा सकता है। 

Markup (मार्कअप) :

Markup शब्द का अर्थ होता है की जब हमे कोई भी वेब पेज बनाने की आवश्कता होती हैं तब हम सबसे पहले Text को टाइप करते है तब उसके पश्चात टेक्स्ट की मार्किंग करते है। दूसरे शब्दों में कहें तो हमे HTML की कोडिंग करते समय यह बताना होता है की कौन से टेक्स्ट को बोल्ड करना होता हैं और  कहां पर Image लगानी होती हैं आदि।

Language (लैंग्वेज) :

Language शब्द का अर्थ होता है की अपना कार्य करने के लिए एक भाषा को उसके प्रारूप के साथ ले रहे है। HTML एक भाषा है क्योंकि यह वेब डिक्यूमेंट्स बनाने के लिए Code words का इस्तेमाल करती है। जिन्हे Tag कहते हैं और इन टैग को लिखने के लिए HTML का Syntax भी है इसलिए यह एक भाषा भी है। 

HTML कितने प्रकार के होते हैं - (HTML ke Versions in Hindi) :

HTML 1.0 :

दोस्तो यह HTML का पहला संस्करण (Version) था जिसे वर्ष 1991 में टिम बर्नेस ली (Tim Berners Lee) के द्वारा विकसित किया गया। दोस्तो आपको बता दें कि उस समय में यह HTML की भाषा लोगो के सामने बहुत ही कम परिचित थी और यह Internet का सबसे पहला स्टेज था जिसकी मदद से केवल वेब पेज को हो क्रिएट किया जाता था। क्योंकि इस HTML के वर्जन में बहुत कम फीचर पाए जाते थे।

HTML 2.0 :

यह HTML का दूसरा संस्करण (Version) है जो की HTML 1.0 की तुलना में HTML 2.0 में काफी बदलाव देखने को मिले। जिसका अविष्कार सन 1995 ई में किया गया था। इस प्रकार के संस्करण का उपयोग सबसे अधिक मात्रा में वेब को डिजाइन करने के लिए किया जाता था। HTML 2.0 में Web डिजाइन के लिए काफी फीचर देखने को मिलते है। जैसे कि दोस्तो आपको बता दें फाइल को अपलोड करना, फॉर्म को क्रिएट करना, इमेज को अपलोड करना आदि सभी प्रकार के फीचर देखने को मिलते है। जिससे किसी भी प्रकार के Web को आसानी से डिजाइन किया जा सके।

HTML 3.2 :

दोस्तो यह HTML का तीसरा संस्करण है जो की HTML 2.0 की तुलना में HTML 3.2 में काफी बदलाव देखने को मिले। इस एचटीएमएल के वर्जन का अविष्कार सन 1997 में किया गया था और इस समय में काफी लोगो के सामने HTML काफी पापुलर हो चुका था। 

दोस्तो आपको बता दें कि इस वर्जन के पहले HTML 3.0 का संस्करण प्रकाशित किया गया था। लेकिन दोस्तो आपको बता दें कि HTML 3.0 में कुछ कमी के कारण इस वर्जन को रोक दिया गया था और इसके बाद HTML 3.2 में कुछ नए टैग को जोड़कर लांच किया गया था।

HTML 4.01 :

दोस्तो यह HTML का चौथा संस्करण था जो की HTML 3.2 की तुलना मे HTML4.01 में काफी बदलाव देखने को मिले। इस HTML के संस्करण का अविष्कार दिसंबर 1999 ई में किया गया था। HTML के इस वर्जन में बहुत सारे फीचर देखने को मिलते हैं जैसे की Web Page को बनाते समय CSS का उपयोग करना, वेब पेज को बनाते समय जावास्क्रिप्ट का उपयोग करना आदि सभी फीचर इस HTML के वर्जन में देखने को मिलते हैं।

HTML 5 :

दोस्तो यह HTML का पाचवां और सबसे नया वर्जन है जो कि HTML 4.01 की तुलना मे HTML 5 काफी बेहतर साबित होता हैं इस HTML के संस्करण का अविष्कार जनवरी 2008 में किया गया था। इस HTML के संस्करण को W3C और WHATWG की मदद के द्वारा विकसित किया गया था। जिस का फुल फॉर्म (World Wide Web Consortium) और (Web Hypertext Application Working Group) है। आज के समय में इस HTML 5 के वर्जन का ही उपयोग किया जाता हैं। 

इस HTML के वर्जन में वेब पेज को बनाने के लिए बहुत सारे फीचर देखने को मिलते है। जैसे को Web Page को बनाते समय आप इसमें Video, Audeo, Image और Text को कस्टमाइज करना आदि सभी फीचर देखने को मिलते है क्यों कि यह अब तक का सबसे नया वा सबसे अच्छा HTML का वर्जन है। इसकी मदद से वेब पेज को बनाना आज के समय में काफी आसान हो गया है।

HTML के तत्व क्या है - (Elements of HTML in Hindi) :

दोस्तो आप में से HTML Coding का उपयोग तो जरूर करते ही होंगे लेकिन आपको यह नही पता होगा की इसके मुख्य तत्व कौन कौन से होते हैं। दोस्तो इस लेख में HTML के कुछ महत्वपूर्ण तत्व बताएंगे। दोस्तो आपको बता दें कि इन सभी तत्व के बिना HTML कोडिंग बिल्कुल अच्छी नहीं होती हैं। 

क्योंकि इन सभी Tag के ही मदद से Theme को बहुत ही अच्छी वा आकर्षक बना सकते है। जैसे - थीम की Header एरिया को कस्टमाइज करना, Footer एरिया को कस्टमाइज करना, आदि सभी चीजे को कर सकते है। दोस्तो आपको बता दें कि टिम Berners Lee ने जब ब्राउजर और सर्वर सॉफ्टवेयर का जब निर्माण किया था तब इन्होंने कुछ महत्वपूर्ण ऐसे Codes का निर्माण किया था। जो इस प्रकार हैं -

<!DOCTYPE> Tag :

दोस्तो आपको बता दें की सभी HTML पेज के लिए यह टैग बहुत ही महत्वपूर्ण होता हैं क्योंकि किसी भी एचटीएमएल पेज की स्टार्टिंग में ही इस (!DOCYTPE) टैग का उपयोग किया जाता हैं। क्योंकि दोस्तो यह ब्राउजर को निर्देश देने का कार्य करता है कि Document को HTML भाषा या किसी अन्य भाषा में क्रिएट किया गया है। 

<Body></Body> Tag :

दोस्तो आपको बता दें कि किसी भी Document को बनाते समय इस टैग का उपयोग केवल एक बार ही किया जा सकता हैं। इस टैग का उपयोग Constant एरिया को बढ़ाने के लिए किया जाता हैं। <Body> यह टैग एरिया का स्टार्टिंग टैग है और </Body> यह टैग एरिया का इंडिंग टैग है। 

<html></html> Tag:

दोस्तो यह HTML का सबसे महत्वपूर्ण Tag हैं। दोस्तो किसी भी डॉक्यूमेंट को एचटीएमएल भाषा में बनाना चाहते हैं तो इस Document को बनाने के लिए <html> टैग से शुरू किया जाता है और डॉक्यूमेंट को बना लेने के बाद</html> इस टैग से डॉक्यूमेंट को End कर दिया जाता है और डॉक्यूमेंट को क्रिएट करते समय और जो Tag का उपयोग किया जाता हैं वो सब इस टैग के बीच में आते है।

<H1></H1> Tag:

दोस्तो आपको बता दें कि<H1> टैग HTML के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण टैग है। क्योंकि इस टैग का उपयोग मुख्य रूप से Heading को लिखते समय किया जाता हैं तथा Heading को क्लोज करते समय </H1> इस टैग का उपयोग किया जाता हैं और दोस्तो आपको बता दें कि Heading मुख्य रूप से H1 से लेकर H5 या H6 तक होती हैं। जिनका नाम Major हैडिंग, Heading, Sub-heading, Minor हैडिंग इस प्रकार हैं।

<Title></Title> Tag:

दोस्तो आपको बता दें कि किसी भी वेब पेज को बनाने के लिए सबसे पहले जरूरी होता है की उस वेब पेज का Title क्या होता हैं और टाइटल को लिखते समय <Title> इस टैग का उपयोग किया जाता है तथा टाइटल को पूरा करने के बाद इस टैग </Title> का उपयोग किया जाता है। इस लिए यह Tag Web Page के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है।

<P></P> Tag: 

दोस्तो इस टैग का उपयोग Paragraph के लिए किया जाता है। दोस्तो वेब पेज बनाने के लिए इस Tag का होना बहुत ही आवश्यक होता हैं। इस दोस्तो आप जितने चाहे उतने पैराग्राफ बना सकते है। पैराग्राफ को बनाते समय <P> इस टैग का उपयोग किया जाता है तथा पैराग्राफ समाप्त होने पर </P> इस टैग का उपयोग किया जाता हैं।

<Head></Head> Tag: 

दोस्तो इस टैग का उपयोग हीडर एरिया को बनाने के लिए किया जाता हैं और यह वेब पेज के लिए काफी आवश्यक होता हैं क्योंकि Web Page में इसका उपयोग बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए इस टैग का उपयोग किया जाता हैं।

<Link> Tag:

इस Tag का उपयोग वेब पेज में Link को क्रिएट करने के लिए किया जाता है। दोस्तो यदि आप अपने Web Page में Link बनाना चाहते हैं तो आप इस <Link> टैग का उपयोग कर सकते है।

<Img> Tag:

दोस्तो इस टैग का उपयोग वेब पेज में Image को लगाने के लिए किया जाता है जिससे की वेब पेज को देखने में काफी सुंदर लगती हैं और इमेज के द्वारा यूजर को आसानी से समझ में भी आता है। वेब पेज में इमेज को लगाने के लिए <Link> इस टैग का उपयोग किया जाता हैं।

HTML की विशेषताएं क्या होती है - (Fetures of HTML in Hindi):

  • HTML के सभी Tags को Simple और Secure बनाया गया है। जिससे की यूजर इसे आसानी से याद कर सके।
  • HTML में Codes के Error को पहचानना और उसे सॉल्व करना काफी आसान होता हैं। क्योंकि HTML में जहां भी इरर होता हैं वहां सभी Codes रेड कलर में दिखाने लगते है।
  • HtML में Plugin का होना काफी बेहतर साबित होता है क्योंकि वेब पेज को बनाते समय प्लगिन की मदद से हम अपने Web Page में एक्स्ट्रा फीचर को एड कर सकते है।
  • HTML 5 के वर्जन में आप बड़ी आसानी अपने वेब पेज में ग्राफिक्स और एनिमेशन को एड कर सकते है जबकि इसके पहले के वर्जन में यह ऑप्शन देखने को नहीं मिलता था।
  • दोस्तो HTML एक काफी आसान और सिंपल लैंग्वेज है जिसे काफी आसानी से सीखा जा सकता हैं।
  • HTML आपको Web Pages में Link को भी एड करने का ऑप्शन देता है जिससे की यूजर उस लिंक पर क्लिक करने से उस लिंक से संबधित वेब पेज पर Redirect हो सके।

HTML के उपयोग :

  • एचटीएमएल का उपयोग Web Page को बनाने के लिए काफी ज्यादा किया जाता हैं और एचटीएमएल Web Page Development में काफी सहायक हुआ है।
  • इसके साथ ही HTML का उपयोग वेब पेज की फॉर्मेटिंग करने के लिए भी किया जाता है।
  • एचटीएमएल का उपयोग Responsive Graphics Design बनाने के लिए भी किया जाता हैं।
  • HTML का उपयोग विभिन्न प्रकार के एप्लीकेशन को क्रिएट और उपयोग करने के लिए किया जाता हैं।

निष्कर्ष - (Cunclusion):

दोस्तो आज के इस लेख में हमने HTML से आप क्या समझते हैं और HTML से संबधित महत्वपूर्ण जानकारी क्या है इन सभी चीजों के बारे में स्टेप बाय स्टेप विस्तार रूप से सीखा है। दोस्तो यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आए तो इसे आप अपने दोस्तो के पास शेयर करना ना भूलें ताकि उनको भी HTML के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। 

दोस्तो यदि आप मुझे कंप्यूटर से संबधित कोई भी सलाह देना चाहते हैं या कंप्यूटर से संबधित कोई भी चीज जानना चाहते हैं तो आप Comment जरूर करें। मैं आपके कॉमेंट का जवाब जरूर दूंगा। धन्यवाद....।

HTML से संबधित महत्वपूर्ण FAQ's:

Quest.1 HTML वेब पेजों को किसके द्वारा पढ़ा जा सकता हैं?

Ans.दोस्तो आपको बता दें कि यदि आप HTML के वेब पेजों को पढ़ना चाहते हैं तो HTML के वेब पेजों Web Browser के द्वारा पढ़ा जाता हैं। वेब ब्राउजर जैसे - Edge Browser, Chrome, Internet आदि।

Quest.2 HTML फॉर्म में चेकबॉक्स ✅ कैसे बनाए?

Ans.दोस्तो यदि आपको एचटीएमएल फॉर्म में ✅ चेकबॉक्स बनाने की आवश्कता पड़ जाती है तो इसके लिए आप एक कोड <input type="checkbox"> का उपयोग कर सकते है।

Quest.3 HTML को सबसे पहले किस वर्ष में प्रस्तावित किया गया था?

Ans.दोस्तो आपको बता दें कि HTML (Hyper Text Markup Language) को सबसे पहले 1990 ई में प्रस्तावित किया गया था।

Quest.4 HTML और XHTML का फुल फॉर्म क्या होता हैं?

Ans.दोस्तो आपको बता दें कि XHTML को HTML का बाप भी कहा जाता है। HTML और XHTML का फुल इस प्रकार होता हैं। 
HTML - (Hyper Text Markup Language)
XHTML - (Extensible Hyper Text Markup Language) 



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने