Laptop Me Processor Kaise Check Kare Windows 10 - स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी

दोस्तो आज के इस लेख में हम आपको Laptop Me Processor Kaise Check Kare Windows 10, 11 में। दोस्तो आप में से लगभग सभी लोग लैपटाप का उपयोग तो जरूर करते ही होंगे और आपको यह जरूर पता होना चाहिए की हमारे लैपटॉप का Processor कितना है। दोस्तो यदि आप नही जानते हैं तो आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें, क्योंकि इस लेख में हमने Laptop Me Processor Kaise Check Kare इसके बारे में सटेप बाय स्टेप विस्तार रूप से बताया है। जिससे की आप बड़ी आसानी से अपने Laptop का प्रोसेसर चेक कर सके और कोई भी प्रोबलम भी ना हो। 

Laptop Me Processor Kaise Check Kare Windows 10, 11

दोस्तो आप में से लगभग सभी लोग लैपटाप का उपयोग तो जरूर करते होंगे इस लिए आपको अपने लैपटॉप का प्रोसेसर, Hard Disk कितनी है यह जरूर पता होना चाहिए। तो चलिए बिना देरी किए हुए शुरू करते हैं।

लैपटाप में प्रोसेसर कैसे चेक करें - (How to Check Processor in Hindi)

1.दोस्तो लैपटॉप में प्रोसेसर चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप की Home स्क्रीन पर आ जाना है इसके बाद आपको कीबोर्ड की मदद से Windo+R या Windo 🗝️ को दबाना है।

2.इसके बाद दोस्तो यदि आप Windo+R key दबाते हैं तो आपके सामने डायरेक्ट Run कमांड का पेज ओपन हो जायेगा और यदि आप Windo key दबाते हैं तो इसके बाद आपको Run कमांड Search 🔍 करना है।

3.इसके बाद दोस्तो आपके सामने Run कमांड ओपन हो जायेगी और Run कमांड में आपको dxdiag 🔍 सर्च करना है। 

4.इसके बाद दोस्तो आपको OK का ऑप्शन दिख रहा होगा जिस पर आपको क्लिक करना है। 

5.इसके बाद दोस्तो 4 से 5 सेकंड बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा। जिसमे आपको अपने Laptop की प्रोसेसर कितनी है। आपके सामने दिख जायेगी।

लैपटाप में प्रोसेसर चेक करने का दूसरा तरीका :

1.दोस्तो आपको बता दें कि लैपटॉप का प्रोसेसर चेक करने के लिए सबसे पहले आपको लैपटॉप में Windo key को दबाएं और इसके बाद आपको Setting सर्च करना है।

2.Setting को ओपन करने के बाद आपको माउस की मदद से नीचे की तरफ क्राउल करना है और सबसे नीचे आपको एक About का ऑप्शन दिख रहा होगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।

3.About के ऑप्शन को ओपन करने के बाद आपको एक Device Specification ऑप्शन दिख रहा होगा जिसके अंदर आपको अपने लैपटॉप का प्रोसेसर कितना है दिख जायेगा।

निष्कर्ष - (Cunclusion):

दोस्तों आज के इस लेख में स्टेप बाय स्टेप विस्तार से इसके बारे में जाना गया है कि Laptop Me Processor Kaise Check Kare Windows 10, 11 में। दोस्तो यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे आप अपने दोस्तो के पास जरूर से शेयर करे। ताकि उन्हें भी लैपटॉप में प्रोसेसर कैसे चेक किया जाता हैं इसके बारे में जानकारी हो सके।

दोस्तो यदि आप कंप्यूटर से संबंधित कोई भी सलाह देना चाहते हैं या आप कंप्यूटर से संबंधित किसी भी चीज के बारे में सही जानकारी जानना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए Comment बॉक्स में कमेंट जरुर करें। मेरी तरफ से आपके कॉमेंट का जवाब देने की पूरी कोशिश रहेगी। धन्यवाद....।

FAQ's :

Quest.1 माइक्रो प्रोसेसर का अविष्कार कब हुआ था?

Ans.दोस्तो आपको बता दें कि Micro Processor का अविष्कार सन 1971 ई में किया गया था। जिसका नाम Intel 4004 था और आपको बता दें कि भारत का सबसे पहला माइक्रो प्रोसेसर शक्ति है।

Quest.2 Intel Corporation कंपनी की स्थापना कब हुई थी?

Ans.इस Intel Corporation कंपनी की स्थापना 18 जुलाई सन 1968 ई में हुई थी और इस कंपनी की स्थापना गार्डन मूरे, राबर्ट नायस के द्वारा को गई थी।

Quest.3 माइक्रो प्रोसेसर की स्पीड किसमे मापी जाती है?

Ans.दोस्तो आपको बता दें कि माइक्रो प्रोसेसर की Speed (गति) हर्ट्ज (Hertz) में मापी जाती हैं 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने